बनारस न्यूज डेस्क: बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाब राय गांव में पूजा चौहान की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की गई है। सोमवार शाम एसआईटी टीम मौके पर पहुंची। आज़मगढ़ ग्रामीण एसपी आईपीएस चिराग जैन खुद नगरा थाने पहुंचे और पूरी जानकारी जुटाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी चिराग जैन के साथ रसड़ा सीओ आशीष मिश्र और थाना प्रभारी कौशल पाठक भी मौजूद थे। टीम ने मौके का मुआयना करने के साथ-साथ मृतका के परिजनों से भी मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की। अधिकारियों ने पूजा के पिता धर्मराज चौहान से बंद कमरे में लंबी बातचीत की, लेकिन मीडिया से किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से परहेज किया गया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दावा किया है कि पूजा ने अपने मंगेतर व प्रेमी द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने से आहत होकर आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर फांसी लगाने का तरीका सीखा और यह कदम उठाया। हालांकि, परिजनों और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया जा रहा है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।
इस विवाद और बढ़ते दबाव को देखते हुए एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया के आदेश पर डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया। इस टीम में एसपी चिराग जैन, सीओ रसड़ा आशीष मिश्र, नगरा थाना प्रभारी कौशल पाठक और सर्विलांस प्रभारी शामिल हैं। ईद और नवरात्र की व्यस्तता के कारण टीम पिछले सप्ताह मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन अब जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।